vedricha at hirdu kavyashala
![]() |
वेदऋचा माथुर (बदायूं) |
ग़ज़ल - अभी मैं अमावस कहाँ हो गईं हूँ...
दुखों की अजब दास्ताँ हो गई हूँ।
तुम्हारे लिए आसमाँ हो गई हूँ।।
जहाँ सिर छुपाते हैं ग़म सारे आ के,
मैं उजड़ा हुआ इक मकाँ हो गई हूँ।।
न सोचों मुझे जब नहीं मिट सकूंगी,
नया रंग बन कर रवाँ हो गई हूँ।।
जिसे दर्द नें एक सौगात दी है,
मैं वो खूबसूरत जहाँ हो गई हूँ।।
कभी चाँदनी भी मेरा साथ देगी,
अभी मैं अमावस कहाँ हो गई हूँ।।
- वेदऋचा माथुर
हिर्दू काव्यशाला से जुड़ने के लिए संपर्क करें -
शिवम् शर्मा ''गुमनाम''
सह - संस्थापक
एवं
संतोष शाह
सह - संस्थापक
संपर्क सूत्र - 9889697675, 8299565686, 8896914889
ई-मेल- hirdukavyashala555@gmail.com
Comments
Post a Comment