Saanso ko jeene ka sahara mil gaya
गीत: फ़िल्म ज़िद से...
संगीत: शारिब-तोशी
रचनाकार: शकील आज़मी
गायक: अरिजीत सिंह
साँसों को जीने का इशारा मिल गया।
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया।।
साँसों को जीने का इशारा मिल गया।
ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया।।
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया...
ग़मज़दा, ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा!!!
बिन तेरे, बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा!!!
आराम दे तू मुझे, बरसों का हूँ मैं थका।
पलकों पे रातें लिए, तेरे वास्ते मैं जगा।।
मेरे हर दर्द की गहराई को, महसूस करता है तू,
तेरी आँखों से ग़म, तेरा मुझे मालूम होने लगा।।
तू मिला तो ख़ुदा...
मैं राज़ तुझसे कहूँ, हमराज़ बन जा ज़रा।
करनी है कुछ गुफ़्तगू, अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा।।
जुदा जब से हुआ, तेरे बिना खामोश रहता हूँ मैं,
लबों के पास आ, अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा।।
तू मिला तो ख़ुदा...
- शक़ील आज़मी
(मशहूर शायर एवं बॉलीवुड लिरिसिस्ट)
आप भी अपनी रचनाएँ भेजें: hirdukavyashala555@gmail.com
हिर्दू से जुड़ें:
शिवम् शर्मा गुमनाम, संस्थापक एवं सचिव
रश्मि द्विवेदी, अध्यक्षा
वैभव पालीवाल, उपाध्यक्ष
संपर्क सूत्र: 7080786182, 9889697675
Comments
Post a Comment